अनुभूति में
सुषमा भंडारी की
रचनाएँ -
नई रचनाएँ-
कुछ और क्षणिकाएँ
क्षणिकाओं में-
दस क्षणिकाएँ
चौदह क्षणिकाएँ
दोहे
सोलह दोहे
कविताओं में-
आज़ाद
सच
अंजुमन में-
गर्म हैं अख़बार
दिल में हमारे
|
|
गर्म हैं अख़बार
गर्म हैं अख़बार की सब सुर्खियाँ
घूमने लायक कहाँ हैं वादियाँ
दीप की मानिंद ना बुझ पाएँगे
आएँ बेशक रोज़ ही ये आँधियाँ
आज इन्टरनेट है और सेल है
कौन लिखता है यहाँ अब चिट्ठियाँ
जब सच्चाई बोलने हम लग गए
शर्म से गड़ने लगीं कुछ हस्तियाँ
जो भँवर से लड़ सके हर दौर में
ढूँढ़ ‘सुषमा’ आज ऐसी कश्तियाँ
४ फ़रवरी २००८
|