अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में संतोष गोयल की रचनाएँ -

छंदमुक्त में-
आज का सच
गर्मी का मौसम
चक्रव्यूह
जादुई नगरी में
जो चाहा
बच्चों ने कहा था
मरना
मेरा वजूद
युद्ध
साँस लेता इंसान

क्षणिकाओं में
फैसला
प्यास

संकलन में
गुच्छे भर अमलतास- पतझर

  गर्मी का मौसम

गर्मी का मौसम था
और सम्पादक जी से एक कविता का वायदा था
पूरा करने
जोशो खरोश से बैठ गया था
पंखे को फुल स्पीड पर चला कर
सोचता हुआ ` चलो अच्छा है
अच्छे से पहले लू को महसूस लूँ
फिर घुस जाऊँ अनुभवों के पोखर में।'
हँसी आई थी पोखर शब्द पर
कितनी उमस भरी कीचड़ थी
कमरे के पोखर में
पंखे से आते
लू के थपेड़ों को महसूस करते हुए
सोचता रहा था कि कैसे लिखूँ कविता
इस उमसभरी गर्मी में।
अजीब सही
पर सच तो यही है कि
ग्रीष्म ऋतु में खिलते
अमलतास के गुच्छे के गुच्छे
मुझे नहीं दीखते
न ही उनके रंग मुझे
बुलाते
अपनी ओर
अमराइयों में आमों से लदे फँदे पेड़
फ्ालसों से लदी रेड़ियाँ
बिखरे हुए जामुन
यूनिवर्सिटी की सड़कों पर
कुछ भी नहीं दीख पड़ता मुझे।
कहीं ऐसा तो नहीं
सूख गया हो मेरी संवेदनाओं का
वो गीलापन
जो तरावट भरता था मन तन में।
पर फिर भी
कविता तो लिखनी होगी सूखे रूखे मन से इस सूखे गरमाये गर्मी के मौसम में।
क्योंकि कविता का वायदा है संपादक जी से
जिस पर मुन्नसर है उस धन का मिलना
जिस से जानी है स्कूल की फीस
घर का किराया।
खाने का सामान भी
मुहय्या होगा इसी से।
पत्नी बच्चों के चेहरे की खुशियों को कैसे नकार देता
लिखने बैठ गया कविता इस सड़ी झुलसाती गर्मी में।

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter