|
आम आदमी का
सामान्य ज्ञान
आम आदमी का सामान्य ज्ञान
नहीं होता असाधारण
आम आदमी नहीं जानता
सोना-खदान का भूगोल
काले को फक्क सफ़ेद बनानेवाला रसायन
नाती-छंती तक के लिए बटोर लेने का अर्थशास्त्र
ज्ञान का इतना पक्का
हराम की हर चीजों का नाम जीभ पर रखा
आम आदमी नहीं जानता
झूठ को सच या सच को
झूठ की तरह दिखाने की कला
चरित्र-सत्यापन की राजनीति
धोख़ा, लूट, और षड़यंत्र का समाज-विज्ञान
ज्ञान इतना पक्का
पहचान लेता है स्वर्ग-नरक की सरहदें
आम आदमी नहीं जानता
हँसते, मटकते, चहकते हुए चेहरों का बाज़ारभाव
ज्ञान इतना पक्का
बूझ लेता ज़रूरी और ग़ैरज़रूरी का फ़र्क़
आम आदमी नहीं जानता
तानाशाहों की रखैलों, जूतों, कपड़ों, इत्रों का बीजगणित
ईश्वर के सम्मुख रखे चढ़ावा-पेटियों में
लगातार वृद्धि की तकनीक
दुख, संत्रास, तिरस्कार, आत्महत्या के पीछे की भौतिकी
ज्ञान इतना पक्का
कि भगवान भी बगलें झाँके
आम आदमी नहीं जानता बहुत कुछ
बहुत कुछ जानता तो है आम आदमी
९ फरवरी २०१५
|