|
समय का आकर्षण
समय का सबसे बड़ा
और जरूरी आकर्षण
वर्षा है
मिट्टी की खुशबू से महकते
मन और तन
हरे भीगते धुलते हुए पेड़
खिलखिलाती सड़कें आँगन
बादलों के स्वच्छ ताजा चेहरे से झरती
बारीक बूँदें
जुते हुए खेतों में
पानी के दर्पण और
उनमें झाँकती हुई किसान की
सुकून भरी इच्छाएँ
यहाँ वहाँ बन गए छोटे जल स्रोतों में
नहाती, पंख सँवारती
पक्षियों की टोली उन्मुक्त
कागजी कश्ती में उतरता
बच्चों का मछली मन
प्रेम की सूखती तपती अभिलाषा की कामना
प्रकृति का यही रूप देखने को लालायित हैं।
१ नवंबर २०१६ |