कुमार गौरव
अजितेन्दु
जन्म- ७ जुलाई,
१९८५ को पटना (बिहार) में।
शिक्षा- स्नातक कंप्यूटर अप्लिकेशन
कार्यक्षेत्र -
शेयर ट्रेडिंग के अतिरिक्त
स्वतंत्र लेखन, साहित्य पढ़ने-लिखने एवं पारंपरिक छंदों में
रुचि।
प्रकाशित कृतियाँ-
हाइकु संग्रह- मुक्त उड़ान
इसके अतिरिक्त अंतरजाल के कई जाल स्थलों एवं
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेखन।
‘अनुभूति’ के विभिन्न विशेषांकों में अनेक रचनाएँ प्रकाशित।
संप्रति- निजी
व्यवसाय एवं स्वतंत्र लेखन।
ई मेल- kumargauravajeetendu@gmail.com
| |
अनुभूति में कुमार गौरव
अजितेन्दु की रचनाएँ-
नये दोहों में-
इच्छा का विश्राम
गीतों में-
उपवन बस कुछ दूरी पर है
जमींदार सी ठंड
खड़ी है
दुनिया में सैयाद बहुत
हैं
पंख अभी तक उग ना पाये
रीतापन भी नित लाता है
दोहों में-
नेताजी के दाँव
विशेषांक में-
गंगा- अमृत
तेरा नीर है (दोहा और हरिगीतिका)
|