अनुभूति में
अवतंस कुमार
की रचनाएँ
नई रचनाओं में-
क़द्रदान
का से कहूँ
खुशियाँ
हादसा
छंदमुक्त में-
अहसास
आज मुझे तुम राह दिखा दो
दरमियाँ
पैबंद
विवेक
शाम और शहर
पत्ता और बुलबुला
मैं और मेरी तनहाई
|
|
शाम और शहर
कटी पतंग की तरह
हमारी पहुँच से कहीं दूर
भागता हुआ समय।
रक्तिम आकाश की पंखुड़ियों के नीचे
हौले से बुलाए हमें।
दिल-ओ-दिमाग़ में
न होने का एहसास दे जाए।
शाम ढले।
फिर वही कंबख़्त एकाकीपन
नाचे सर चढ़कर।
फिर, वही बेतहाशा खो जाने का डर
लहु-लुहान कर जाए।
क्या यों ही कल भी
इस घर में अँधेरा होगा?
क्या किसी शाम भी
कोई न हमारा होगा?
ये मेरा दिल दिल नहीं
एक सूना शहर है।
कोई आता न जाता यहाँ।
स्पंदनहीन, भावहीन
इस शहर की इन सूनी गलियों को
नाम क्या दें हम?
9 मई
2007
|