अनुभूति में अर्चना हरित की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
चाह
तड़प
ले चलो मुझे मेरे साथी

तुकांत में-
अमर प्रेम
ज़िन्दग़ी
धु्रव तारा

संकलन में-
ममतामयी–मां के लिये
गुच्छे भर अमलतास–गर्मी की एक दोपहर
ज्योति पर्व–स्नेह दीप

 

 


 

 

 

ध्रुव तारा

क्या है जो मुझ में अतृप्त है
कई बार खुद को विश्लेषण कर देखा
सब तो है जो मैंने चाहा
फिर यह आशा आकांक्षा क्यों
क्यों क्षितिज के पार का तारा
मुझे लगता है इतना प्यारा
चाँद की आशा नहीं होती कभी
बस देखती हूँ चाहती हूँ
हो मेरा अपना एक ध्रुव तारा
देख कर जिसको मेरी कल्पना को
मिलते रहे उड़ने के पंख
हर रात में इसी आशा में
आकाश पर ढूँढती हूँ
चमकते हैं बहुत से सितारे
चाँद भी देता आवाज मुझको
मगर बदली में छुपा रहता
कहीं मेरा वह अपना ध्रुव तारा . . . . 
खेल है उसका कितना प्यारा
पल भर दिख कर मुझको
दे जाता अनगिनत सपनों की माला
है मुझको विश्वास उसपर
चमकता है बस जो मेरे लिये
कहीं मेरा वह अपना ध्रुव तारा . . . 
खोज में उसकी मेरी आँखों ने
जला लिया है मन में एक दीप
जीवन की ऊंची नींची राहों पर
दिखाता रहे वह राह मुझको
चमकाता मेरी कल्पना का आधार
कहीं मेरा वह अपना ध्रुव तारा . . .

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter