|
एम्मा के नाम पाती
एम्मा तुम्हारी ख़त्म हो
शायद भटकन
काश कि तुम समझ पाती
कि सम्पूर्णता कहीं नहीं
कोई स्त्री किसी पुरुष के लिए
अंतिम नहीं
और ना ही स्त्री के लिए
पुरुष कोई अंतिम
सब कुछ दिनों के बाद
खोखले हो जाते है
अनावश्यक फालतू चीजों की तरह
हमारे लिए अनुपयोगी हो जाते है
प्रेम एक रहस्य है
जो खुलते ही ख़त्म हो जाता है
इसीलिए शायद
पति और पत्नी के बीच
प्रेम फुर्र हो जाता है
कुछ ही दिनों के बाद
नन्ही चिड़िया कि भाँति
पर एम्मा
तुमने क्या पाया
इस रहस्य को तोड़कर
एक नहीं एकाधिक पुरुषों से
अपना सम्बन्ध जोड़कर
तुम्हीं ने खोया
अपना तन, मन, धन
और खुद भारी बेचैनी के बाद
चैन कि नींद सोने से पहले
और बाद में
कितनी ही चैन कि नीदें
तुम तोहफे में उन्हें दे गई
जिन्हें तुम्हारे जीवन और मृत्यु से
कोई सरोकार नहीं था
और जिसे मतलब था
उसे दिया तुमने धोखा, त्रास
और अपने प्रेमियों
को लिखे प्रेम पत्र
क्या इसी जीवन के लिए
जन्मी थी तुम
और ऐसी ही मृत्यु
चाही थी तुमने
बोलो एम्मा
१३ जून २०११
|