अनुभूति में
सविता मिश्रा
की
रचनाएँ -
नयी रचनाओं में-
उन बच्चों के लिये
काश! ऐसा होता
घसियारिनें
बित्ता भर रोशनी
समुद्र के तट पर
छंदमुक्त में-
अप्पू
थोड़ी-सी जगह
बेखबर लड़की
याद
रह-रह कर |
|
घसियारिनें
घसियारिनें छोड़ आती हैं
सारे दुःख, जंगलों में
उदास हो उठता है एक-एक पेड़
वे लौटती हैं
हँसती-बतियाती हुई
चूल्हे की चिंता को
हँसी में उड़ाती हुई
उनकी हँसी में डूब जाता है
ढलते सूरज का मन
उनके गीतों से
जाग उठती हैं पगडंडियाँ
घसियारिनें हँसती हैं
तो हँस उठती हैं कच्ची दीवारें
हँसता है पसीना सँवलाई देह पर
हँसती है गृहस्थी
हँसने लगती हैं रोटी की खुशबुएँ
किलकारियाँ भरने लगता है आँगन
हर सुबह
इंतजार करता है जंगल
गूँजने लगती हैं उसके कानों में
बिवाई फटे पैरों की आहटें
घसियारिनें रोज जाती हैं जंगलों में
और छोड़ आती हैं वहाँ
अपने भीतर का जंगल।
१६ फरवरी
२०१५ |