अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में राजेन्द्र नागदेव की रचनाएँ-

कविताओं में-
आषाढ़ में बारिश, एक लँगड़ा और मेघदूत
यह समय
तुम्हें कब्र में
समय झरता रहा
बस यूँ ही
डायनासॉर
रिमोट कंट्रोल

संकलन में-
गाँव में अलाव - एक ठंडी रात

 

तुम्हें कब्र में उतार कर

पीपल के पेड़ पर
ठहरा हुआ कुहासा
चिलम पी रहा है
सफेद प्रेत की तरह
और धुआँ इतना उठ रहा है
कि, कुछ दिखाई ही नहीं देता

तुम्हें कब्र में उतार देने के बाद
बहुत खाली-खाली सा लग रहा है
शाम की मुरझाई हुई धूप
मुटि्ठयों में कसकर पकड़े हुए है
पीपल की पत्तियों को
जिजीविषा अनंत जिजीविषा!
कहाँ होगा इसका वह छोर
जहाँ ठहर कर कोई कहे
कि नहीं अब और नहीं
और नहीं।

तुम्हें कब्र में उतार कर
हम अब धीरे-धीरे
लौट चलेंगे बुझे-बुझे से
अपने-अपने घर
और याद करेंगे
अवकाश के क्षणों में
कुछ दिनों तक
बातें तुम्हारी
लौट कर आती रहेंगी
यादें तुम्हारी कुछ दिनों तक।

दिसम्बर का कुहासा
तुम्हारे और हमारे बीच
फैलता जा रहा है
कालखण्ड की तरह
और होते जा रहे है हम
दूर दूर।

अकस्मात् कैसे यूँ
हो गए तुम निराकार?
बंधु ! तुम्हें कब्र में उतार कर
हम भी अब
अपनी-अपनी नियति से
करने लगे हैं
अनचाहा सा, अनिवार्य सा
साक्षात्कार।

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter