अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में राजेन्द्र नागदेव की रचनाएँ-

कविताओं में-
आषाढ़ में बारिश, एक लँगड़ा और मेघदूत
यह समय
तुम्हें कब्र में
समय झरता रहा
बस यूँ ही
डायनासॉर
रिमोट कंट्रोल

संकलन में-
गाँव में अलाव - एक ठंडी रात

 

समय झरता रहा

समय झरता रहा
देर तक
घड़ी की सुइयों से
झरने की तरह
और अंजुरी में भरते ही
उंगलियों के बीच से
बह गया।

समय आया था धूमकेतु की तरह
धूमकेतु की तरह निकल गया
लम्बे प्रवास पर
सुना है ध़ूमकेतु
लौटता अवश्य है
शताब्दियों बाद
उसकी उम्र के अब
बीस बाईस या पच्चीस वर्ष
शेष हैं।

समय
उसकी धूल भरी छत पर
पंख कटे परिंदे की तरह
आकर गिरा था कभी
वह सिर्फ पिंजरा बनाता रहा
पता नहीं कब
पंख उग आए
और फड़फड़ा कर
उड़ गया समय
धूल पर छोड़
अपने हस्ताक्षर
कि कभी उतरा था वह
उस छत पर भी।

समय
घोड़े की तरह भी
आया था दौड़ता हुआ
टापों की आवाज
अच्छी तरह
सुनी थी उसने
पर उड़ती हुई धूल से
आँखें धुँधला गईं थीं
फिर आँखें जब खुलीं
न घोड़ा था
न धूल
न टापों की आवाज थी।

अवकाश के क्षणों में
पतंग की तरह
मांझे से बाँध
उड़ाता रहा वह समय को
कि
जब चाहेगा
उतार लेगा
पर हुआ यों
कि एक हल्की सी आँधी आई
और मांझे को काटकर
चली गई।

समय की किताब में ढूँढते हुए अपना नाम
वह भूल जाता है अक्सर
कि उसमें
सभी के नाम नहीं होते।

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter