मधु मोहिनी
उपाध्याय
शिक्षा : एम.ए. (हिंदी,
संस्कृत), बी. एड.
संप्रति : केंद्रीय विद्यालय, नोएडा में संस्कृत –
अध्यापिका
कार्यक्षेत्र- मुख्यरूप से मंच की कवयित्री के रूप में प्रसिद्ध
किंतु लगभग सभी पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित और दूरदर्शन
व आकाशवाणी से प्रसारित 1996 में राष्ट्रपति भवन में महामहिम डॉ.
शंकर दयाल शर्मा के सान्निध्य में 'हास्य कवि-सम्मेलन' में
काव्यपाठ तथा अभिनंदन। 2001 में लाल-क़िले पर आयोजित राष्ट्रीय
कवि-सम्मेलन में काव्य पाठ, 2002 में ताल कटोरा स्टेडियम में
आयोजित राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन में काव्य पाठ 2003 में तत्कालीन
प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर संसद-भवन में
आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ व अभिनंदन 2006 में स्व.
हरिवंश राय बच्चन जी की स्मृति में सहारा परिवार द्वारा सहारा
सिटी लखनऊ में आयोजित 'शाम-ए-बच्चन' में माननीय अमिताभ बच्चन जी
के सान्निध्य में काव्य पाठ।
पुरस्कारः केंद्रीय
विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 1998 का प्रोत्साहन
पुरस्कार, संस्कार भारती हापुड़ द्वारा 2006 में सम्मान।
प्रकाशित कृतियाँ
एक कविता संग्रह 'मधुमास हो तुम' प्रकाशित।
जालघर -
http://madhumohini.com/
ई-मेल:
mail@madhumohini.com
|