अनुभूति में
मधु संधु
की रचनाएँ-
नई रचनाओं में-
गुड़िया
पर्यावरण
माँ
मुझे पिता बनना है
लड़कियाँ
छंदमुक्त में-
धूप पानी में
प्रतिभा प्रवास
माँ और मैं
मेरी उम्र सिर्फ उतनी है
संकलन में-
शुभ दीपावली-
दीपावली
अमलतास-
प्रसन्नवदन अमलतास
|
|
लड़कियाँ
कैरियर की खोज में
दौड़तीं-भागतीं लड़कियाँ
बसों, आटो, गाड़ियों में
धक्कम धक्का होतीं लड़कियाँ
मुस्कातीं, सकुचातीं, बातें करतीं
आगे, आगे और आगे जातीं लड़कियाँ।
फर्क नहीं है
मेरे तेरे और उनमें
पूरे विश्व की परिक्रमा के बाद भी
किसी इस उस की ओर
मुड़तीं
उनके बौनेपन को भी महामानव
कह
स्वयं, परिवार और समाज से
पंजे लड़ातीं लड़कियाँ।
शादी समझौता है
माँ, नानी, पड़नानी का
यह टैग गले में बाँध
घुटतीं, अँसुआतीं लड़कियाँ
मेरे देश की लड़कियाँ
तेरे देश की लड़कियाँ
छत की खोज में
पाँव तले की ज़मीन को
आसमान बनाती लड़कियाँ।
१५ नवंबर २०१५ |