रमा प्रवीर
वर्मा
जन्म- २
अक्टूबर को जसरापुर ( राजस्थान) में
शिक्षा- स्नाकोत्तर डिग्री (हिंदी साहित्य), कंप्यूटर डिप्लोमा
कोर्स
कार्यक्षेत्र-
छंदमुक्त रचनाएँ, गीत, ग़ज़ल, गीतिका, मुक्तक, भजन, दोहे, छंद,
चौपाई आदि विधाओं में सक्रिय।
प्रकाशित संग्रह-
साझा संकलन- निर्झरिका, काव्य सागर, शुभमस्तु – २, कवितालोक,
गीतिका लोक
साझा गजल संकलन- तेरी यादें, अब तो।
ईमेल-
ramaverma123@gmail.com
|
|
अनुभूति में
रमा प्रवीर वर्मा की रचनाएँ-
नयी रचनाओं में-
कहो जो भी
ख्वाब था जो
दिल किसी का
वो याद बन के
हाल दिल का
अंजुमन में-
अगर प्यार से
काम जब बनता नहीं
क्या खबर थी
तुमको सदा माँगते हैं
दिल ये चाहता है
नहीं मुश्किल
बस यही इक गम रहा
बात बने
मत खराब कर
यों न फासला रखना
|