अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में रमा प्रवीर वर्मा की रचनाएँ-

नयी रचनओं में
काम जब बनता नहीं
क्या खबर थी
दिल ये चाहता है
बस यही इक गम रहा
मत खराब कर

अंजुमन में-
अगर प्यार से
तुमको सदा माँगते हैं
नहीं मुश्किल
बात बने
यों न फासला रखना

 

अगर प्यार से

अगर प्यार से, बोलकर देख लोगे
खुशी की जहाँ में लहर देख लोगे

मिलेंगे तुझे हम, उसी मोड़ पर ही
पलट कर कभी जो अगर देख लोगे

खुदा से कभी माँग कर हमको देखो
दुआओं का तुम भी असर देख लोगे

सँवर जायेगी जिन्दगी ये हमारी
हमें जो कभी इक नज़र देख लोगे

अगर दिल जो तोड़ा किसी का कभी तो
कि टूटेगा कितना कहर देख लोगे

रहेंगे तुम्हारी नजर की हदों में
उठाकर नजर तुम जिधर देख लोगे

ये मौसम रहेगा सदा आशिक़ाना
सुबह शाम या दोपहर देख लोगे

"रमा" जिन्दगी भी गज़ल सी लगेगी
जो तुम काफ़िया औ बहर देख लोगे

१५ फरवरी २०१७

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter