कपिल कुमार
जन्म- २ जनवरी १९३५
को हाथरस (उत्तर प्रदेश) में।
प्रकाशित कृतियाँ -
अनेक पत्र -पत्रिकाओं में कविता, गीत, ग़ज़ल, मुक्तक, दोहा,
कुण्डलिया आदि का प्रकाशन। 'काजल की रेखा' (उपन्यास),
'बुरा-भला' (उपन्यास), 'नन्हे-मुन्ने' (बालगीत संग्रह),
'कहें कपिल कविराय' (कुण्डलिया-संग्रह) एवं 'हल्दी लिपटे हाथ'
(गीत -संग्रह)
संप्रति- फिल्मों में अभिनय एवं
गीत व संवाद लेखन
निधन- २३
अप्रैल २०१३
|
|
अनुभूति में
कपिल कुमार की रचनाएँ-
अंजुमन में-
अच्छा हो
जब कभी हमला किया है
ज़िन्दगी चलने लगी
तितलियों के साथ
कुंडलिया में-
जीते मन तो जीत |