देवमणि पांडेय
४ जून १९५८ को सुलतानपुर (उ.प्र.)
में जन्मे देवमणि पांडेय लोकप्रिय कवि और मंच संचालक हैं। अब तक
दो काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं-'दिल की बातें' और
'खुशबू की लकीरें'। मुम्बई में एक केंद्रीय सरकारी कार्यालय
में कार्यरत पांडेय जी ने फ़िल्म 'पिंजर', 'हासिल' और 'कहां हो
तुम' के अलावा कुछ सीरियलों में भी गीत लिखे हैं।
ई मेल-
devmanipandey@gmail.com
|
|
अनुभूति में
देवमणि पांडेय
की रचनाएँ -
नई रचनाएँ-
पाँच मुक्तक
अंजुमन
में-
इंद्रधनुष में
इस जहाँ में
कौन सुने अब
खूब लुभाती मुंबई
चाहत के हर मुकाम पर
छम छम करती
जग में
दिल के ज़ख़्मों को
दिलवालों की बस्ती
नहीं चलता
ना हँसते हैं ना रोते हैं
हाल अपना
गीतों में-
झूम के बादल
छाए हैं
बरसे बदरिया
बीते लम्हे
सावन के सुहाने मौसम में
|