अभिव्यक्ति
कृपया केवल नए पते पर पत्र व्यवहार करें

16. 7. 2007  

अंजुमन उपहार कवि काव्य चर्चा काव्य संगम किशोर कोना गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे रचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलनहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर समस्यापूर्ति

अलखनंदा मुखर्जी की कलाकृति

अपनेपन का मतवाला

अपनेपन का मतवाला था भीड़ों में भी मैं खो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका

देखा जग ने टोपी बदली
तो मन बदला, महिमा बदली
पर ध्वजा बदलने से न यहाँ
मन-मंदिर की प्रतिमा बदली

मेरे नयनों का श्याम रंग जीवन भर कोई धो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका

हड़ताल, जुलूस, सभा, भाषण
चल दिए तमाशे बन-बनके
पलकों की शीतल छाया में
मैं पुनः चला मन का बन के

जो चाहा करता चला सदा प्रस्तावों को मैं ढो न सका
चाहे जिस दल में मैं जाऊँ इतना सस्ता में हो न सका

दीवारों के प्रस्तावक थे
पर दीवारों से घिरते थे
व्यापारी की ज़ंजीरों से
आज़ाद बने वे फिरते थे

ऐसों से घिरा जनम भर मैं सुख शय्या पर भी सो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका

--गोपाल सिंह नेपाली

 

इस सप्ताह

गौरव ग्राम में
गोपाल सिंह नेपाली

तेवरियों में
ऋषभ देव शर्मा

कविताओं में-
हरे राम समीप

दोहों में-
पवन चंदन

अंजुमन में-
सावित्री तिवारी आज़मी

पिछले अंकों से

क्षणिकाओं में- कविता वाचक्नवी

दोहों में- राजेश चेतन

इस माह के कवि- देवेंद्र आर्

दिशांतर में- यू एस ए से सुरेश राय

गीतों में- रामसनेही लाल शर्मा यायावर, मलखान सिंह सिसौदिया

गौरव ग्राम में- शमशेर बहादुर सिंह

कविताओं में- अविनाश वाचस्पति, जयप्रकाश मानस, रामेश्वर दयाल कांबोज हिमांशु, डॉ. प्रतिभा सक्सेना

अंजुमन में- मदन मोहन अरविंद, महावीर शर्मा और राहुल उपाध्याय

नई हवा में- सुनीता चोटिया, कुमार लव, नरेश सोनी

पाठकनामा में- कवि कुलवंत सिंह और किशोर सर्राफ़

अंजुमन उपहार कविकाव्य चर्चा काव्य संगम किशोर कोना गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे रचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलनहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक माह की 1–9–16 तथा 24 तारीख को परिवर्धित होती है।

अपने विचार — पढ़ें लिखें

Google

 
Search WWW  Search anubhuti-hindi.org

प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -|- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन
-|- सहयोग : दीपिका जोशी