शमशेर बहादुर सिंह
जन्म :
१३ जनवरी, १९११को देहरादून में
प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं। बाद की शिक्षा गोंडा और इलाहाबाद
विश्वविद्यालय में। १९३५-३६ में उकील बंधुओं
से कला प्रशिक्षण।
कार्यक्षेत्र : 'रूपाभ', इलाहाबाद में कार्यालय सहायक
(१९३९), 'कहानी' में त्रिलोचन के साथ (१९४०), 'नयाँ साहित्य',
बंबई में कम्यून में रहते हुए(१९४६, मायाँ में सहायक
संपादक(१९४८-५४), नयाँ पथ और मनोहर कहानियाँ में संपादन सहयोग।
दिल्ली विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान की एक महत्वपूर्ण
परियोजना 'उर्दू हिन्दी कोश' का संपादन (१९६५-७७),प्रेमचंद
सृजनपीठ, विक्रम विश्वविद्यालय के
अध्यक्ष (१९८१-८५)
महत्वपूर्ण कृतियाँ
कुछ कविताएं(१९५९), कुछ और कविताएं(१९६१),
चुका भी नहीं हूं मैं(१९७५, इतने पास अपने(१९८०),
उदिता - अभिव्यक्ति का संघर्ष(१९८०), बात
बोलेगी(१९८१), काल तुझसे होड़ है मेरी (१९८८)।
१९७७ में 'चुका भी हूँ
नहीं मैं' के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित।
|
|
अनुभूति में
शमशेर बहादुर सिंह
की रचनाएँ-
अजुमन में-
क्यों बाकी है
राह तो एक थी
कविताओं में-
गीली मुलायम लटें
चाँद से बातें
चुका भी हूँ मैं नहीं
दूब
धूप कोठरी के आईने में
प्रेम
सूर्योदय
|