अनुभूति में सुमन
कुमार घई की रचनाएँ-
छंदमुक्त में-
कैसी वसंत ऋतु
खो चुका परिचय
चीत्कार
जीवन क्रम
प्रेम कहानी
प्रेम के दो भाव
मनदीप पुकार
मैं उसे ढूँढता हूँ
वह पेड़ टूट गया
क्षणिकाओं में-
वसंत
संकलनों में-
वसंती हवा-
काश मिलो तुम भी
धूप के पाँव-
गरमी की अलसाई सुबह
वर्षा मंगल–
सावन और विरह
गाँव में अलाव –
स्मृतियों के अलाव
गुच्छे भर अमलतास–
अप्रैल और बरसात
शुभकामनाएँ
नया साल–
नव वर्ष की मंगल वेला पर
–नव
वर्ष के गुब्बारे
जग का मेला–
गुड्डूराजा
|
|
मन–दीप पुकार
मन–दीप जल रहा
पूछता यही प्रश्न बार–बार
गत वर्ष प्रण किया –
कि मिटाओगे अंधकार?
१
गगन से अग्नि
रह रह बरसती रही
लेखनी तुम्हारी
प्रेम–गीत रचती रही।
कैसे रहे मौन तुम –
हर दिशा में हो रहा था अत्याचार।।
२
नेता पुराने भाषण
दोहराते रहे
तुम भी पुराने
गीत गुनगुनाते रहे।
नव विचार अंकुर फूटे –
तुम्हीं ने कुचल दिए वह कर पग–प्रहार।।
३
कहते – लेखक हो
जनता के स्वर हो
जन–वाणी के
तुम ही अधर हो
बधिर मूक हो तुम –
सुन न सके जो जनता की ही पुकार।।
४
शब्दों में शक्ति है
हर चोट सहलाने की
क्षमता होती गीतों में
पीड़ा भुलाने की।
पराई पीड़ा – निज समझो –
तब ही कुछ रचोगे जो करे उपकार।।
५
अन्तर्मन का स्वर
तुम्हारा हृदय दीप हूँ
मेरे बिन न तेरा जीवन
इतना समीप हूँ।
मेरी न करो उपेक्षा –
मन क्रन्दन बन करता रहूँगा प्रतिहार।।
६
वर्ष फिर एक
बीत चुका है
जीवन घट और
रीत चुका है।
देहरी पर खड़ा समय –
रहा तुम्हारी कर्मठता ललकार।।
मन–दीप जल रहा
पूछता यही प्रश्न बार–बार
गत वर्ष प्रण किया –
कि मिटाओगे अंधकार?
|