बागेश्री चक्रधर
जन्म : ३ जनवरी १९५४ को हाथरस में।
अकादमिक योग्यताएँ :
एम.ए. (हिन्दी), बी.एड. पी-एच.डी., संगीत प्रभाकर (शास्त्रीय गायन)।
कार्यक्षेत्र : बागेश्री चक्रधर ने अनेक
दिशाओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। वे
देश-विदेश में मंच पर कविता पढ़ चुकी हैं, आकाशवाणी व
दूरदर्शन की स्वर-परीक्षित एवं मान्यता-प्राप्त कलाकार हैं, प्रोफेसर तो वे हैं ही
फिल्म तथा टीवी सीरियल निर्माण के क्षेत्र में भी अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुकी
हैं।
प्रकाशित पुस्तकें - 'तानसेन', 'मकरंद ही
ठीक है' (मुक्तक संकलन), 'व्यावहारिक समीक्षा का पहला कदम', 'समीक्षा माने
ज्ञानराशि'। साहित्य एवं संगीत विषयक अनेक लेख एवं पुस्तक समीक्षाएँ,
कविताएँ आदि प्रमुख पत्रिका 'संगीत' तथा अन्य अनेक पत्रिकाओं
और समचार पत्रों में प्रकाशित। 'हिन्दी कविता की शुक्लपूर्व व्यावहारिक समीक्षा'
(शोधकार्य)।
सम्प्रति : प्रधानाचार्या, जयजयवंती संगीत
संस्थान,
प्रबंध निदेशिका ए.बी.सी.
फिल्म्स प्रा. लिमिटेड एवं शहीद भगतसिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली में
हिन्दी अतिथि प्रवक्ता।
ई-मेल :
bageshri@chakradhar.com
|