अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में वेद प्रकाश शर्मा 'वेद' की रचनाएँ-

नए गीतों में-
आँख में नींद नहीं
कुछ तो कहो
डर लग रहा है

मत पूछो क्या किया
लेखनी ने आज

गीतों में-
जयगाथा
विडंबना

  लेखनी ने आज

लेखनी ने आज
फिर है मौन तोड़ा
फिर कहीं संवेदना घायल हुई है!

फिर कहीं निस्पंद चूल्हा हो गया है
तवे की गर्माहटें सब
खो गई हैं
आँसुओं का आचमन कर
सिसकियाँ कुछ डेगची पर टिक
सदा को सो गई हैं
आस की लंबी उमर
घिर व्यूह में
फिर विवशता का
क्षत-हताहत पल हुई है!

उम्र इस दहलीज पर आ फिर बिकी है
फिर कहीं सिंदूर का अभिनय
हुआ है
मर गई मैना
बिंधी पाँखें लिए फिर
बच गया बस साँस को ढोता सुआ है
फिर कमंडल में समंदर है
कहीं पर
और वर्षा फिर
अनिश्चित कल हुई है!

फिर कहीं अखबार है कुछ ढूँढ़ लाया
फिर बहस में आ गई
कुछ सनसनी है
एक गूँगी आह तकती शून्य
में फिर
फिर बचावों में
कई चादर तनी हैं
फिर झुकी है
पीठ शब्दों की कहीं पर
फिर मरालों की सभा काकल हुई है!

 २ नवंबर २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter