शैलेन्द्र शर्मा
जन्म- १४
अक्तूबर १९४७ को बिन्दकी, जिला-फतेहपुर (उo प्रo) में।
कार्यक्षेत्र-
भारितीय रिजर्व बैंक में सेवा के साथ साथ साहित्य के क्षेत्र
में सक्रिय। गीत-नवगीत, गज़ल, दोहे, कुंडलिया, कविताएँ,
यात्रा-संस्मरणों आदि के साथ साथ साहित्यिक सामाजिक विषयों पर
लेखन। देश की अनेक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओ द्वारा
सम्मानित/पुरस्कृत।
प्रकाशित कृतियाँ-
नवगीत संग्रह- सन्नाटे ढोते गलियारे
इस के अतिरिक्त अनेक समवेत संकलनों में रचनायें संकलित। देशकी
विभिन्न स्तरीय पत्र/पत्रिकओं में रचनाओं कानिरंतर प्रकाशन
संप्रति- भारतीय रिज़र्व बैंक से सेवानिवृत्ति के उपरान्त
स्वतंत्र लेखन
ईमेल- shailendrasharma643@gmail.com
|
|
अनुभूति में
शैलेन्द्र शर्मा
की रचनाएँ-
गीतों में-
खुली फेसबुक हुई दोस्ती
दस रुपये की कठपुतली है
प्रेक्षारानी सुनो कहानी
बाज़ार है
बाबा
रामजियावन बाँच रहे
हैं
|