अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में रामगरीब विकल की रचनाएँ-

गीतों में-
आँखों में रात कट गई
नवसृजन के गीत गाओ
मन जब रसखान हो गया
वेदना
शालिगराम
 

 

नव सृजन के गीत गाओ

स्वर मिलाकर, नव सृजन के गीत गाओ फिर, तिमिर के वक्ष पर दीपक जलाओ।

भावना के मेह, सारे
छँट चुके हैं
कूप भी सब नेह के
अब पट चुके हैं।

अब समंदर के हृदय में, ज्वार की लहरें उठाओ।
फिर, तिमिर के वक्ष पर दीपक जलाओ।

चाँदनी से, चाँद अब
दहने लगा है केतु के घर, सूर्य अब
रहने लगा है।
सौरमण्डल में, जतन से दीप्त नव तारा उगाओ।
फिर, तिमिर के वक्ष पर दीपक जलाओ।

वेदना, बाजार में
बिकने लगी है चेतना में, नग्नता
दिखने लगी है।
मनुजता के भाल पर, पुरुषार्थ का टीका लगाओ।
फिर, तिमिर के वक्ष पर दीपक जलाओ।

शाख पर आते ही कलियाँ
कट रही हैं सृष्टि की सम्भावनाएँ
घट रही हैं।
भीरुता को त्याग, साहस-शक्ति का परचम उठाओ।
फिर, तिमिर के वक्ष पर दीपक जलाओ।

क्रूरताएँ, हृदय में
पलने लगी हैं भंगिमाएँ न्याय की
खलने लगी हैं।
राम का आदर्श, करुणा बुद्ध की उर में सजाओ।
फिर, तिमिर के वक्ष पर दीपक जलाओ।

कलुष हारिणि, स्वयं
मैली हो रही है हर अमिय संज्ञा
विषैली हो रही है।
कर भगीरथ यत्न, शिव-संकल्प की सुरसरि बहाओ।
फिर, तिमिर के वक्ष पर दीपक जलाओ।

१ अप्रैल २०१७

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter