डॉ. राकेश चक्र
जन्म-
१४ नवंबर १९५५ को साजाबाद-ताजपुर,
पोस्ट जलाली, जिला- अलीगढ़ (उ.प्र.) में।
शिक्षा- स्नातकोत्तर
(समाज-शास्त्र), एल.एल.बी, एक्यूप्रेशर एवं योग।
कार्यक्षेत्र–
उत्तरप्रदेश पुलिस (अभिसूचना विभाग) से सेवामुक्त होने के बाद
स्वतंत्र लेखन।
प्रकाशित कृतियाँ-
कहानी संग्रह- आजादी के दीवाने, राकेश ’चक्र’ की श्रेष्ठ
कहानियाँ, तीसरी मां, उत्तरांचल की लोक कथाएँ, अहिंसावादी शोर
गीत संग्रह- आओ भारत नया बनाएँ, साक्षरता अनमोल रे, आओ पढ़ लें
और पढ़ाएँ, माटी हिंदुस्तान की,
प्रेरक कृतियाँ- वीर सुभाष, सपनों को साकार करेंगे
बाल उपन्यास- कंजूस गोंतालू
बाल गीत संग्रह- लट्टू सी ये धरती घूमे, राकेश चक्र की १५१ बाल
कविताएँ, स्वर व्यंजन के बालगीत, धीरे धीरे गाना बादल, पूरे
हिन्दुस्तान से, दयानन्द थे ऋषिवर प्यारे, याद करेगा
हिन्दुस्तान, पौधे रोपें, मेढक लाला चक्र निराला, बालक, सूरज
और संसार, पशु-पक्षियों के मनोरंजक बालगीत, भरत का भारत,
मात्रृभूमि है वीरों की, मीठी कर लें अपनी बोली, टीवी और बचपन,
मेहनत से तुम डरो न भाई, कसरत नई दिखाती चिड़िया, चाचा कलाम,
सात घोड़े, अजब है खेल क्रिकेट, अन्यायी को दण्ड, साक्षरता
अन्मोल रे, वीर शिवाजी, ऊँचा देश उठाएँगे, था-था- थइया गाएँगे,
साफ हवा कर देते पेड़ ।
बाल कथा संग्रह- राकेश ’चक्र’ की बाल मनोरंजक कहानियाँ, रोबोट
का आविष्कार, बिच्छू वाला दीवान
विज्ञान लेख संग्रह-
पुच्छल तारे, क्यों गिरती है बिजली।
संप्रति- योग और एक्यूप्रेशर का निःशुल्क प्रचार, स्वतंत्र
लेखन।
ब्लॉग-
अभिव्यंजना चक्र
ईमेल-
rakeshchakra00@gmail.com
|
|
अनुभूति में
डॉ. राकेश चक्र
की रचनाएँ-
गीतों में-
अद्भुत संसार
आह्लाद कहाँ है
अविराम सफर
एक गुलाब खिला
जनतंत्र
|