अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में राजेश कुमार श्रीवास्तव की रचनाएँ-

गीतों में-
अभिव्यक्ति की सीमाएँ
एक नदी है मेरे भीतर

दर्द देवयानी के
बिखरे छंद जिंदगी के
मन के भीतर युद्ध

 

मन के भीतर युद्ध

मन के भीतर ही लड़ा जाता है
हमेशा एक लंबा अनवरत युद्ध,
तब कहीं जाकर
जन्म लेता है, कोई एक महावीर,
कोई एक बुद्ध।

भीतर ही
युद्ध और भीतर ही फैली शांति
मैदानों से पूर्व भीतर होती है क्रांति
कलियुग, द्वापर,
सतयुग अथवा त्रेता हुआ
जो स्वयं से जीता है, वही विजेता हुआ

सैंकड़ो युद्ध
जीत कर भी पराजित है जो हार गया
अपने ही विरुद्ध।

मात्र सर्प ही
नहीं होते चंदनों के बीच
बोलती है खामोशी भी क्रंदनों के बीच
लहर का रूप ले
नदी की पीड़ा डोलती है
पथराई रेत भी अक्सर बहुत बोलती है

तोड़कर
तटों की सीमाएँ खोल दे मार्ग जो
अब तक रहे अवरुद्ध।

११ जून २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter