अनुभूति में
ओम
निश्चल
की रचनाएँ-
गीतों में-
गुनगुनी धूप है
छुआ मुझे तुमने रूमाल की तरह
जब हवा सीटियाँ बजाती है
नदी
का छोर
यह वेला शाम की
लिख रहे हैं लोग कविताएँ
संबंधों की अलगनियों पर
|
` |
नदी का छोर यह खुलापन
यह हँसी का छोर
मन को बाँधता है
सामने फैला नदी का छोर
मन को बाँधता है
बादलों के
व्यूह में भटकी हुई मद्धिम दुपहरी
कौंध जाती बिजलियों-सी
आँख में
छवियाँ छरहरी
गुनगुनाती घाटियों का शोर
मन को बाँधता है
ये घटाएँ
शोख यह माहौल को रँगती सियाही,
गुम गए हैं अँधेरों में
रोशनी के
किरनवाही
लहरियों पर लहरियों का दौर
मन को बाँधता है
दूर
तक फैली हुई है
रेत की रंगीन दुनिया,
यहाँ आकर सिमट जाती हैं
अनेक
संस्कृतियाँ
एक सन्नाटा यहाँ हर ओर
मन को बाँधता है
९ जनवरी
२०१२ |