वर्षगाँठ पर सोनचिरैया
ढीले हो जाएँगे बन्धन
गाँठ मगर कस जाएगी,
वर्षगाँठ पर सोनचिरैया
क्या-क्या बोल सुनाएगी।।
जलसे हमने जलकर देखे
जल काजल में बदल गया,
जाल सँभाले मछुवारा मन
मत्स्यगंध पर फिसल गया,
आगामी सन्तति पुरखों की-
थाती ही खो जाएगी।।
पुष्पक में बैठे हैं हम सब
इन्द्रलोक में जाना है,
अग्निपरीक्षा का भय केवल
कंचन ही निखराना है,
ऊँची-ऊँची सभी उड़ानें-
नीचे ही रह जाएँगी।।
टूटी-बिखरी संज्ञाओं को
आओ क्रियापदों से जोड़ें,
संस्कार की सुप्तभूमि में
बीज विशेषण वाले छोड़ें,
वरना, व्यथा भारती माँ की-
कोरी ही रह जाएगी।
३० जून २००८
|