अनुभूति में
गुलाब सिंह
की
रचनाएँ—
गीतों में—
अपने ही साए
गीतों का होना
दिन
पेड़ और छाया
फूल पर बैठा हुआ भँवरा
शहरों से
गाँव गए
हतप्रभ हैं शब्द
|
|
अपने ही
साए
कितने बेगाने लगते हैं
अपने ही साए
सपने हमें यहाँ तक लाए
प्यारी रातें नींद सुहानी
चढ़ता गया सिरों तक पानी
कागज वाले गुलदस्तों से
हमने की कल की अगवानी
दो हाथों की सौर पुरानी
पाँव ढँकें तो मुँह खुल जाए
सुख का महल अटारी कोठा
कंधे डोर हाथ में लोटा
रोने मुँह धोने की खातिर
आखिर और कौन धन होता
वैभव के इस राज भवन में
हम साभार गए पहुँचाए
घर के भीतर डर जगता है
बाहर अँधियारा लगता है
उमड़े उठे आँख भर आए
धुआँ आग का सही पता है
रोज रोज की गीली सुलगन
फूँक लगे शायद जल जाए
३१ अक्तूबर २०११
|