गुलाब सिंह
जन्म- ५ जनवरी १९४४ को इलाहाबाद के
ग्राम बिगहनी में।
कार्यक्षेत्र- अध्यापन एवं लेखन
प्रकाशित कृतियाँ-
नवगीत संग्रह- धूल भरे पाँव, बाँस-वन और बाँसुरी, जड़ों से
जुड़े हुए
उपन्यास- पानी के फेरे
शंभु नाथ सिंह द्वारा संपादित नवगीत दशक और नवगीत अर्धशती में
रचनाएँ संकलित।
संप्रति- राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य के पद से
सेवानिवृत्त हो चुकने के बाद स्वतंत्र लेखन। |
|
अनुभूति में
गुलाब सिंह
की
रचनाएँ—
गीतों में—
अपने ही साए
गीतों का होना
दिन
पेड़ और छाया
फूल पर बैठा हुआ भँवरा
मैं चंदन हूँ
शहरों से
गाँव गए
हतप्रभ हैं शब्द
|