भवेशचंद
जायसवाल
जन्म- १९ जून १९५२ को मीरजापुर, उ.प्र. में
निधन- २२ जून २०१६
कार्यक्षेत्र-
ए.जी. आफिस, इलाहाबाद से सेवानिवृत्त के पश्चात् जीवन पर्यन्त
स्वतंत्र लेखन।
प्रकाशित कृतियाँ-
कविता संग्रह- राख होने के पहले, बदरंग आत्माओं के लिए,
सम्भावना सच हो सकती है,
बालगीत संग्रह- मेरा गाँव है मेरा देश
बाल कथा-संग्रह- वृक्ष और कुल्हाड़ी
बाल एकांकी- परीक्षाफल
सम्पादन- बालगीत (नेहरु जन्मशती विशेषांक), बीसवीं शताब्दी
(काव्य संकलन) तथा 'रंग-तरंग' पत्रिका।
इसके अतिरिक्त देश की प्राय: सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं तथा
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के विभिन्न केन्द्रों से रचनाओं का
नियमित प्रसारण।
सम्मान व पुरस्कार-
* 'सम्भावना सच हो सकती है' पर उ.प्र. हिन्दी संस्थान का 'नरेश
मेहता' सर्जना पुरस्कार-२०१६
* 'सारस्वती सम्मान'- हिन्दी साहित्य सम्मेलन तथा भारती
परिषद,प्रयाग
* 'राष्ट्रीय हिन्दी सेवी सहस्त्राब्दी सम्मान'- विश्व हिन्दी
सम्मेलन-२०००
* 'मित्र सम्मान'- चन्द्रकान्ता प्रकाशन, झाँसी
|
|
अनुभूति में
भवेश चंद जायसवाल
की रचनाएँ-
गीतों में-
ओ मीत
कागज की नाव
मत दो साथी
मौसम भी लगते हैं
हँसता है कौन
|