अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में तनहा अजमेरी की रचनाएँ-

लंबी कविता-
बरसात

छंद मुक्त में-
कभी देखना
कुछ खास लोग
दोस्ती
मनुष्य
मैं एक जगह टिक कर बैठूँ कैसे
मैंने मन को बाँध लिया है
ये क्या धुन सवार हो गई

 

बरसात

बरसात अब थम चुकी है
कैसी नमी सी छाई हुई है हर तरफ
और उस पर ये रात का सन्नाटा ,
कितना मुसलाधार बरसा था पानी
हो धरती पे जैसे प्यासी, अतृप्त आत्माएं ,
पर क्या तृप्ति मिली ?

बरसात सुहानी होती है जब होती है क्षणिक
पर यह क्या श्रृष्टि है,
सब कुछ असंतुलित क्यूँकर -
किसान की धरती को मिला पानी अत्याधिक
फसल के नष्ट होने से भूखों मरेंगे लोग
परन्तु क्या हुआ, कम से कम
पीने को तो पानी मिला,
पर क्या तृप्ति मिली ?

फिर यह वेदना क्या है,
बाहर अँधेरे में झींगुरों का चिल्लाना क्यूँ,
इतना करुनामय विलाप
रोजाना की तो यह आवाज़ नहीं ;

मनुष्य तो चुप है, कितना शांत
अपने आप को छलता हुआ
उसके आँगन के पौधे में पानी
उसे झूठा आश्वासन देता हुआ,
पर क्या सचमुच तृप्ति मिली ?

मूक है, बरसात में डूबता भीगता मनुष्य
बोले भी तो क्या बोले ?
गंगादीन का मकान बह गया,
बह गयी पेढ़ के नीचे की
रहीम की नाई की दुकान ,
बूढ़ी अम्मा न पीला सकेगी चाय
बह गयी उसकी दियासिलाई.

इन सबसे बेखबर हम-तुम सो रहे हैं
संतुष्टि की चादर ओढ़े
स्वप्न में भला कौन पूछेगा
क्या सचमुच तृप्ति मिली ?

अब मच रहा है किसानो का हाहाकार
सुनाई दे रही है झींगुरों की चीत्कार
गूँज रहा है इनका रुदन
उजड़ गया है इनका आशियाना
कंही दूर कवि कोई लिख रहा है
बरसात पे इक मधुर गाना.

इस गरीबी और सूखों के देश में
आवश्यक नहीं की बरसात का सिर्फ गुणगान हो
जंहा तन न ढाका हो, पेट न भरा हो
वंहा आवश्यक है की अछे बुरे की पहचान हो.

उठ मनुष्य उठ
मत बैठ बन मूक दर्शक
अरे तू कुछ तो कर,कुछ तो कर
आगे बढ़ हक के लिया लड़ .
समझ तो सही की कभी कभी
अधिक ख़ुशी ही ग़म भी लाती है ,
बरसात फलदायक है जीवनदायिनी है,
परन्तु यह बरसात ही तो है
जो सैलाब भी लाती है,
परन्तु यह बरसात ही तो है
जो सैलाब भी लाती है.....

४ जनवरी २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter