अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सुजीत कुमार सुमन की रचनाएँ

कविताओं में-
घर
चुनौती
चुप ही रहता हूँ
परख
भविष्य
यही है ज़िंदगी प्यारे
वर्षों बाद

 

यही है ज़िंदगी प्यारे

कभी हँसना अकेले में
कभी रोना अकेले में
खुद ही से भीड़ में मिलना
कभी खोना अकेले में
कभी मुस्कान है लब पर
कभी आँखों में पानी है
यही है ज़िंदगी प्यारे
यही तो ज़िंदगानी है।

कभी आँचल की छाँव का
कभी ममता की गाँव का
सहारे से अंगुलियों के
वो चलना नन्हें पाँव का
कभी कंधा पिताजी का
मेले की कहानी है।

कभी नींद को अपने किसी के नाम कर देना
किसी को देखकर छत पर सुबह को शाम कर देना
किसी के जुल्फ़ पर लिखना ग़ज़ल
खुद को खैय्याम कर देना
कभी है ज़िंदगी अपनी
कभी धड़कन बेगानी है।

कभी चलकर के गिरना है
कभी गिरकर सँभलना है
कभी लहरों में है किश्ती
कभी पार उतरना है
है सब खेल लहरों का
मौजों की रवानी है।

कहीं पर जीत का है जश्न
कहीं है हार का मातम
कहीं है मंज़िल कोसों दूर
कहीं बेचैनी का आलम
यहीं पाना है सब दौलत
यहीं जाँ भी लुटानी है।

कभी अपना है जग सारा
कभी तन्हाई है प्यारा
कभी है तीरगी हरसूँ
कभी फैला है उजियारा
कभी है रात अमावस की
कभी ये पूर्णमासी है।

कभी हमसे है ये दुनिया
कभी दुनिया से हम होंगे
कभी हासिल है सब खुशियाँ
कभी खोने के गम होंगे
कभी दुख है पहाड़ों-सा
कभी सुख आसमानी है।
यही है ज़िंदगी प्यारे
यही तो ज़िंदगानी है।

9 मार्च 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter