अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डा. सुनीता की रचनाएँ -

छंदमुक्त में-
अक्सर
अक्षर
जंगलों में घुला ज़हर
पोटली
सृजक

 

पोटली

घास-फूस के मखमली रास्ते से गुज़र रही हूँ
सुदामा-सा तंदुल की छोटी पोटली लिए
जिसमें बँधे हैं—
जीवन के कच्चे-पक्के अनुभवों के बीज
इच्छाओं के अनोखे रंगों में सने सपने
अतीत के कुछ कठोर निर्णय और निहोरे
कान के बारीक कोनों में
फुसफुसाते भौंरे से दादी के बोल
ढोलकी के बजने की धुन
और दुल्हन में तब्दील होती गुड़िया
आँगन के मुंडेर पर घोंसला बनाए गोरैया
(नन्हीं आँखों से बूँदें टपकाते हुए,
देखते हुए देहरी के पार)
द्वार पर नीम के सघन पेड़ से लटकते झूले की यादें
साथ ही माँ से
गलबहियाँ किए फूट-फूट कर रोने की ध्वनियाँ
और बाबुल के स्नेह की करुण गठरियाँ
उसी के संग भाई के विह्वल आँखों की लाल पुतलियाँ
सब कुछ जब्त हैं
दिल के एक पोटलीनुमा घर में...।

१३ मई २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter