अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मनोज चौहान की रचनाएँ

छंदमुक्त में-
तोहमतें
बड़ी अम्मा
बस्ती का जीवन
मंजिलों की राहें
मेरी बेटी

 

मेरी बेटी

मेरी बेटी अब हो गई है
चार साल की
स्कूल भी जाने लगी है वो
करने लगी है बातें ऐसी
कि जैसे सबकुछ पता है उसे

कभी मेरे बालों में
करने लगती है कंघी
और फिर हेयर बैंड उतार कर
अपने बालों से
पहना देती है मुझे
हँसती है फिर खिलखिलाकर
और कहती है कि देखो
पापा लड़की बन गए

कभी-कभार गुस्सा होकर
डांटने लग पड़ी है मुझे वो
फिर मुँह बनाकर मेरी ही नकल
उतारने लग जाती है वो
मेरे उदास रहने पर भी
अक्सर हँसाने लगी है वो

रूठ बैठती है कभी
तो चली जाती है
दुसरे कमरे में
बैठ जाती है सिर नीचा करके
फिर बीच-बीच में सिर उठाकर
देखती है कि
क्या आया है कोई
उसे मनाने के लिए
उसकी ये सब हरकतें,
लुभा लेती हैं दिल को
दिनभर की थकान
और दुनियादारी का बोझ
सब कुछ जैसे भूल जाता हूँ मैं

एक रोज उसकी किसी गलती पर
थप्पड़ लगा दिया मैंने
सुनकर उसका रुदन
विचलित हुआ मन बहुत उस रोज

फिर सोचा कि
परवरिश के नाम पर
क्या इतनी कठोरता
उचित है?
महज चार साल की
ही तो है वो

पश्चाताप हुआ मुझे
फिर मेरी भूल का
मैंने बुलाया उसे अपने पास
और कहा बेटा सॉरी
कोई बात नहीं पापा
अब नहीं करूँगी
फिर ऐसी गलती
उसके चेहरे के वो निर्दोष भाव
अहसास दिला गए मुझे
कि चाहता है वो बालमन भी
धीरे-धीरे समझदार और परिपक्व होना

२७ अप्रैल २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter