अनुभूति में
ज्योत्स्ना मिलन की रचनाएँ—
कविताओं में—
अवाक
औरत
करवट
कल
चार छोटी कविताएँ-
भीतर तक, पीछे,
होने का शब्द,
सह्याद्रि के पहाड़ों में
तितली का मन
दरवाज़ा
पीठ
रात
लगातार
|
|
कल
कल, कल होगा
रोका नहीं जा सकता कल को
होने से
कुछ भी हो सकता है कल को
हो सकता है चलने-फिरने लगें
पेड़-पौधे-मकान
हो सकता है चलते-चलते
खड़े के खड़े रह जाएँ हम
अपनी-अपनी जगह
उड़ने लगें खेत-नदियाँ और पहाड़
फूट निकलें कोंपलें हवा में
हो सकता है कल को
अलोप हो जाए पूरी दुनिया
दिखने लग जाएँ कल से
मृत्यु-आत्मा और ईश्वर
संभव है कल को
भूल जाएँ हमें
अपनी भाषा
समझ न आए बात
किसी को
किसी की।
१४ जनवरी २००८
|