छोटी सी चिड़िया
स्वरचित घोंसले में अपने,
दाना पानी जोड़, जीवन भर का,
थी निश्चिन्त, छोटी सी चिड़िया !
सोची, अब चैन से जी लूँ ज़रा,
मन सा एक साथी पा,
थी खुशहाल, छोटी सी चिड़िया !
पहले झंझावत में हीं, घोंसला टूटा,
उड़ गया साथी, उसके मन का,
रह गई अकेली, छोटी सी चिड़िया !
सपने टूटे, अपने छूटे,
न दाना, न ठिकाना,
हुई बदहाल, छोटी सी चिड़िया !
सांसें अटकी, राहें तकती,
कोई तो बटोही, पार लगाए,
हुई अशक्त, छोटी सी चिड़िया !
ख़ुद से रूठी, सांसें उड़ गई,
ख़त्म हुई, उसकी कहानी,
सभी भूले, थी एक, छोटी सी चिड़िया !
२५ अक्तूबर २०१०