शहरयार
जन्म- १६ जून १९३६ को आँवला,
बरेली, उत्तरप्रदेश, भारत
कार्यक्षेत्र-
अध्यापन एवं लेखन। अलीगढ़ विश्वविद्यालय में उर्दू के
प्रोफ़ेसर और उर्दू विभाग के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत।
प्रकाशित कृतियाँ-
कृतियाँ ख़्वाब का दर बंद है, शाम होने वाली है, मिलता रहूँगा
ख़्वाब में।
विविध 'गमन' और 'अंजुमन' जैसी फ़िल्मों के गीतकार।
पुरस्कार व सम्मान-
१९८७ का साहित्य अकादमी पुरस्कार तथा २००८ का ज्ञानपीठ
पुरस्कार, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार, दिल्ली उर्दू
पुरस्कार और फ़िराक सम्मान।
निधन- १३ फरवरी २०१२
|
|
अनुभूति में शहरयार की रचनाएँ-
अंजुमन में-
ऐसे हिज्र के मौसम
किया इरादा
ये काफिले यादों के
सीने में जलन
सूरज का सफर खत्म हुआ
हद-ए-निगाह तक ये ज़मीं
हम पढ़ रहे थे
|