अनुभूति में
ओम प्रकाश यती की रचनाएँ—
नई रचनाएँ-
कितने टूटे कितनों का मन हार गया
छिपे हैं मन में जो
छीन लेगी नेकियाँ
बुरे की हार हो जाती है
हँसी को और
खुशियों को
अंजुमन में-
अँधेरे जब ज़रा
आदमी क्या
इक नई कशमकश
खेत सारे छिन गए
नज़र में आजतक
बहन बेटियाँ
बहुत नज़दीक
बाबू जी
मन में मेरे
|
|
कितने
टूटे कितनों का मन हार गया
कितने टूटे, कितनों का मन हार गया
रोटी के आगे हर दर्शन हार गया
ढूँढ रहा है रद्दी में क़िस्मत अपनी
खेल-खिलौनों वाला बचपन हार गया
ये है जज़्बाती रिश्तों का देश, यहाँ
विरहन के आँसू से सावन हार गया
मन को ही सुंदर करने की कोशिश कर
अब तू रोज़ बदल कर दर्पन हार गया
ताक़त के सँग नेक इरादे भी रखना
वर्ना ऐसा क्या था रावन हार गया
२९
अक्तूबर २०१२ |