अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में जयप्रकाश मिश्र की रचनाएँ-

नयी रचनाओं में-
अगर चीनी नहीं
कहता है तू महबूब
कई साँचों से
चिकनी मिट्टी

अंजुमन में-
आँधियों के देश में
कोई जड़ी मिली नहीं
कोई सुग्गा न कबूतर
गरमजोशी है लहजे में
मेरा यूँ जाना हुआ था
वफा याद आई

सजाना मत हमें
हवा खुशबू की

 

गरमजोशी है लहजे में

गरमजोशी है लहजे में मगर नाशाद जैसी है
गजल मेरी किसी मजलूम की फरियाद जैसी है

परिंदा खौफ के मारे छिपा बैठा है चाहत का
तेरी तिरछी नजर गोया किसी सय्याद जैसी है

अवाम इस मुल्क की कहने को तो आजाद कह लो तुम
मगर ये आज भी बिन बाप की औलाद जैसी है

हर इक तकलीफ में ब़ज्नो-बहर के गुर सिखाए हैं
मैं हूँ शागिर्द उसका, वो मेरे उस्ताद जैसी है

मन्दिर-ओ-मस्जिदें, कुरआन-ओ-गीता ठीक है लेकिन
मुहब्बत के बिना हर चीज बेबुनियाद जैसी है

शजर, फसलें, मकाँ, रस्ते सभी धुँधले हुए हैं यूँ
सबा-ए-गर्द, लगता है, किसी की याद जैसी है।

२० अप्रैल २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter