अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में गोपाल कृष्ण सक्सेना 'पंकज' की रचनाएँ-

अंजुमन में-
अब विदूषक
कुछ चुनिंदा शेर
चाँद को छू लो
चाँद तारों पर
तीन मुक्तक
दीवार में दरार
पृष्ठ सारा
मुहब्बत से देहरी
शिव लगे सुंदर लगे
श्रीराम बोलना
हक़ीक़त है
हिंदी की ग़जल

 

अब विदूषक

अब विदूषक ही मंचों का करते वरण
इतना दूषित हुआ काव्य का आचरण।

शब्द करने लगे अर्थ पर आक्रमण
जब से चंबल हुआ देश का व्याकरण।

हमको पदचिह्न उनके मिलेंगे कहाँ
वायुयानों में जो कर रहें हैं भ्रमण।

पैर जिनको ख़ुदा ने दिए ही नहीं
आप कहते हैं उनका करो अनुसरण।

कल तलक बीहड़ों में जो चंबल के थे
आज संसद में उनका है पंजीकरण।

वायु पूरी कलंकित हुई चाय सी
अब कहाँ दूध मिसरी सा पर्यावरण।

मूल पुस्तक ही कीड़े हज़म कर गए
सिर्फ़ बाकी बचा रह गया आवरण।

यूँ तो कहने को 'पंकज' कहेगा ग़जल
अब कहाँ गीत ग़जलों का वातावरण।

१ फरवरी २००५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter