गिरीश कुमार
'त्यागी'
जन्मः 1
जनवरी 1960
शिक्षाः
बी.एससी., बी.एड., एम.ए. अंग्रेज़ी
विधाः गीत,
कविता, ग़ज़ल, समीक्षा लेख।
कार्यक्षेत्रः अनेक संकलन जैसे विहार, काव्य सरिता, तिनके तिनके
नीड़, झरोखा, शगुन, नई शती के नाम, हिलोरे, प्रत्यंचा,
आईना-ए-ग़ज़ल, खुशबुओं का सफ़र में रचनाएँ प्रकाशित तथा आकाशवाणी
से प्रसारित। अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित।
संप्रतिः
बिजनौर, उत्तर प्रदेश, भारत में बैंक सेवा में कार्यरत। |
|
अनुभूति में
गिरीश कुमार
'त्यागी' की
रचनाएँ -
अंजुमन में
चंदा के घर
बैसाखी के बल पर
मेरे उसके बीच
मेरे ख़तों को
|