प्रत्येक सोमवार को प्रकाशित
 
पत्र व्यवहार का पता

अभिव्यक्ति  

२९. ३. २०१०

अंजुमन उपहार काव्य संगमगीत गौरव ग्रामगौरवग्रंथ दोहे पुराने अंक संकलनहाइकु
अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँदिशांतरनवगीत की पाठशाला

1
सूर्य की पहली किरण हो
 

  सूर्य की
पहली किरण हो,
चहकती मनुहार हो तुम,
प्रीति यदि पावन हवन है, दिव्य मंत्रोच्चार हो तुम।

इस धरा से
व्योम तक तुमने उकेरी अल्पनाएँ,
छू रही हैं अंतरिक्षों को
तुम्हारी कल्पनाएँ।
चाँदनी जैसे सरोवर में करे अठखेलियाँ,
प्रेमियों के उर से जो निकलें वही
उदगार हो तुम

रातरानी,
नागचम्पा, गुलमोहर, कचनार हो,
तुम रजत के कंठ में ज्यों
स्वर्णमुक्ता हार हो।
रजनीगन्धा की महक तुम ही गुलाबों की हँसी,
केतकी, जूही, चमेली, कुमुदिनी,
गुलनार हो तुम।

जोगियों का
जप हो तप हो, आरती तुम अर्चना,
साधकों का साध्य तुम ही
भक्त की हो भावना।
पतितपावन सुरसरि, कालिंदी तुम ही नर्मदा,
पुण्य चारों धाम का हो स्वयं ही
हरिद्वार हो तुम।

हो न पाऊँगा
उऋण मैं उम्र भर इस भार से,
पल्लवित, पुष्पित किया जो
बाग़ तुमने प्यार से।
स्वामिनी हो तुम हृदय की, प्रेयसी तुम ही प्रिया,
जो बिखेरे अनगिनत रंग फागुनी
त्यौहार हो तुम।

--रमेशचंद्र आरसी

इस सप्ताह

इस माह के कवि-

अंजुमन में-

छंदमुक्त में-

दिशांतर में-

पुनर्पाठ में-

पिछले सप्ताह
२२ मार्च २०१० के अंक में

गीतों में-

अंजुमन में-

छंदमुक्त में-

दोहों में-

पुनर्पाठ में-

अन्य पुराने अंक

अंजुमन उपहार काव्य संगमगीत गौरव ग्रामगौरवग्रंथ दोहे पुराने अंक संकलनहाइकु
अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँदिशांतर नवगीत की पाठशाला

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है।

अपने विचार — पढ़ें  लिखें

 

Google

Search WWW  Search anubhuti-hindi.org
प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -|- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन
-|- सहयोग : दीपिका जोशी
   
३ ४ ५ ६ ७ ८ ९ ०