अभिव्यक्ति
कृपया केवल नए पते पर पत्र व्यवहार करें

1. 6. 2007  

अंजुमन उपहार कवि काव्य चर्चा काव्य संगम किशोर कोना गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे रचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलनहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर समस्यापूर्ति

प्यार का रंग

दुनिया बदली
मगर प्यार का रंग न बदला

अब भी
खिले फूल के अन्दर
खुशबू होती है
गहरी पीड़ा में अक्सर हाँ
आँखें रोती हैं
कविता बदली, पर
लय-छंद-प्रसंग नहीं बदला

वर्षा होती
आसमान में बादल
घिरने पर
पात बिखर जाते हैं
जब भी आता है पतझर
पर पेड़ों से
पत्तों का आसंग नहीं बदला

हरदम भरने को उड़ान
तत्पर रहती पाँखें
मौसम आने पर
फूलों से
लदती हैं शाख़ें
बदली हवा
सुबह होने का ढंग नहीं बदला

--नचिकेता

मित्रों,  अनुभूति का 16 जून का अंक अमलतास विशेषांक होगा। इस अवसर पर अमलतास से संबंधित कविताएँ, गीत, ग़ज़ल,  दोहे,  क्षणिकाएँ तथा अन्य विधाओं में रचनाएँ आमंत्रित हैं। रचना हमारे पास 9 जून तक अवश्य पहुँच जानी चाहिए। --टीम अनुभूति

 

इस सप्ताह

इस माह के कवि में-
नचिकेता

अंजुमन में-
राजेन्द्र पासवान घायल

कविताओं में-
एकांत श्रीवास्तव

दोहों में-
प्रदीप दूबे

क्षणिकाओं में-
कुंतल कुमार जैन

पिछले सप्ताह

हास्य व्यंग्य में-
हरि बिंदल और वीरेन्द्र जैन

नई हवा में-
मीनाक्षी गोयल और अवतंस कुमार

गीतों में-
लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, रिपुदमन पचौरी, कुमार रवींद्र

मुक्तक में-
तुषार जोशी

अंजुमन में-
शरद तैलंग

विताओं में-
यश छाबडा, डॉ सोनाली नरगुंदे, महेंद्र भटनागर, प्रेम शंकर रघुवंशी और डॉ. राकेश गुप्ता

पाठकनामा में-
किशोर सर्राफ़
1

अंजुमन उपहार कविकाव्य चर्चा काव्य संगम किशोर कोना गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे रचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलनहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक माह की 1–9–16 तथा 24 तारीख को परिवर्धित होती है।

अपने विचार — पढ़ें लिखें

Google

 
Search WWW  Search anubhuti-hindi.org

प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -|- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन
-|- सहयोग : दीपिका जोशी