अभिव्यक्ति
कृपया केवल नए पते पर पत्र व्यवहार करें

. २. २००७

ये ख़ास दिन


ये ख़ास दिन है प्रेमियों का,
प्यार की बातें करो
कुछ तुम कहो कुछ वो कहें,
इज़हार की बातें करो

जब दो दिलों की धड़कनें
इक गीत-सा गाने लगें
आँखों में आँखें डाल कर
इक़रार की बातें करो

ये कीमती-सा हार जो
लाए हो वो रख दो कहीं
बाहें गले में डाल कर,
इस हार की बातें करो

जिसके लबों की मुस्कुराहट
ने बदल दी ज़िंदगी
उस गुलबदन के होंट औ
रुखसार की बातें करो

अब भूल जाओ हर जफ़ा,
ये प्यार का दस्तूर है
राहे-मुहब्बत में वफ़ा-ए-
यार की बातें करो

—महावीर शर्मा

इस सप्ताह

प्रेमगीतों में
महावीर शर्मा, उमाकांत मालवीय, सुनील जोगी और भगवतीचरण वर्मा

क्षणिकाओं में-
प्रेम माथुर

छंदमुक्त में-
दीपक राज कुकरेजा

नई हवा में-
मृदुला जैन और सचिन त्रिपाठी

पिछले सप्ताह

गीतों में- पूर्णिमा वर्मन, जगदीश श्रीवास्तव और डॉ आदित्य शुक्ल

छंदमुक्त में- डॉ. शिवदेव मन्हास, नचिकेता, डॉ सरस्वती माथुर और अनिल जनविजय की नई रचनाएँ

अंजुमन में- शंभूनाथ तिवारी की चार नई ग़ज़लें

हास्य व्यंग्य में- डॉ. अशोक चक्रधर की आठ नई रचनाएँ

क्षणिकाओं में- सजीवन मयंक

नई हवा में-  अविनाश अग्रवाल और अमित‌ कुमार सिंह

इस माह के कवि में- प्रवीण चंद्र शर्मा

दोहों में- डॉ राम सनेही लाल शर्मा 'यायावर'

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक माह की १–९–१६ तथा २४ तारीख को परिवर्धित होती है।

अपने विचार — पढ़ें लिखें

Google


Search WWW Search anubhuti-hindi.org

प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -|- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन
-|- सहयोग : दीपिका जोशी