संदीप रावत
जन्म - १९८९ में रानीखेत के एक गाँव में
शिक्षा - बी.एस.सी ( नैनीताल कैंपस )
कार्यक्षेत्र-
लेखन एवं अध्यापन, बचपन से ही पिता नंदन-बालहंस -चंपक इत्यादि
हाथों में पकड़ाते रहे जिससे गीतों -चित्रों -कहानियों के प्रति
रुचि जागी! गर्मियों की छुट्टियाँ और तीज -त्यौहार वक्त वक्त
पर पहाड़ो और शहरी जीवन को समझने के अवसर देते रहे! बीस वर्ष की
उम्र से लिखना और साहित्य पढना शुरू किया जो जारी है!
प्रकाशित कृतियाँ-
पत्र-पत्रिकाओं, वेब और फेसबुक पर कुछ रचनाएँ प्रकाशित
संप्रति- गणित विषय का अध्यापन !
ई-मेल:
sandeep.rawat31@gmail.com |
|
अनुभूति में संदीप रावत
की रचनाएँ-
नई रचनाओं में-
दो कैदी
पिताओं को कन्यादान करते
मैंने दूरबीनों से
यातना
सैलानियों के मौसम
हैंग टिल डेथ
छंदमुक्त में-
कविता
टूटन
पत्ते
मुझे अफ़सोस है
हवा और धुआँ |