अनुभूति में
अजंता शर्मा की रचनाएँ
नई कविताएँ-
आओ जन्मदिन मनाएँ
ढूँढती हूँ
मेरी दुनिया
कविताओं में-
तीन हाइकू
जाने कौन-सी सीता रोई
ज़िंदगी
दूरियाँ
अनुरोध
अस्तित्व
उत्प्रेरक
कौतूहल
जमाव
दो छोटी कविताएँ
पहली बारिश
प्रतीक्षा
प्रवाह
व्यर्थ विषय
|
|
जाने कौन-सी सीता रोई
हे धरती, तुम तो फटी!
पर सीता कहाँ समाई इसमें?
तुम्हारी दरारों ने निगल डाले
असंख्य छत-दीवारें,
रक्त रंजित बेगुनाह लाशें
कई बूढ़े जनकों ने
अपने दृगों के अश्रु डाल
अपनी झुर्रियों के अरमा निकाल
पाटे हैं तुम्हारे दरार।
कई लवो के घावों ने,
कई कुशों के पाँवों ने,
कितने अनाथ परिवारों ने,
मुँह से छीने निवालों ने
पाटे हैं तुम्हारे दरार।
हिल चुका है तुम्हारे संग
अनगिनत भविष्य
असह्य है वर्तमान।
हे धरती, तुम तो फटी!
पर तुम सीता बाँचना भूल गई।
|