अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में उमाकांत मालवीय की रचनाएँ-

एक चाय की चुस्की
गुज़र गया एक और दिन
झंडे रह जाएँगे, आदमी नहीं
टहनी पर फूल जब खिला
पल्लू की कोर दाब दाँत के तले
फूल नहीं बदले गुलदस्तों के
यह अँजोरे पाख की एकादशी

 

गुज़र गया एक और दिन

गुज़र गया एक और दिन,
रोज़ की तरह।
चुगली औ’ कोरी तारीफ़,
बस यही किया।
जोड़े हैं काफिये-रदीफ़
कुछ नहीं किया।
तौबा कर आज फिर हुई,
झूठ से सुलह।

याद रहा महज नून-तेल,
और कुछ नहीं
अफ़सर के सामने दलेल,
नित्य क्रम यही
शब्द बचे, अर्थ खो गए,
ज्यों मिलन-विरह।

रह गया न कोई अहसास
क्या बुरा-भला
छाँछ पर न कोई विश्वास
दूध का जला

कोल्हू की परिधि फ़ाइलें
मेज़ की सतह।

'ठकुर' सुहाती जुड़ी जमात,
यहाँ यह मजा।
मुँह देखी, यदि न करो बात
तो मिले सजा।
सिर्फ़ बधिर, अंधे, गूँगों –
के लिए जगह।

डरा नहीं, आए तूफ़ान,
उमस क्या करूँ?
बंधक हैं अहं स्वाभिमान,
घुटूँ औ' मरूँ
चर्चाएँ नित अभाव की –
शाम औ' सुबह।
केवल पुंसत्वहीन, क्रोध,
और बेबसी।
अपनी सीमाओं का बोध
खोखली हँसी
झिड़क दिया बेवा माँ को
उफ़, बिलावजह।

24 अक्तूबर 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter