अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ० त्रिमोहन 'तरल' की रचनाएँ-

गीतों में-
अश्क से भीगी निगाहें
इधर-उधर की
ओ नदी
क्यों अभी तक
मधुर मास के प्रथम पुष्प की

संगदिल शहर में
सब कहते हैं

 

संगदिल शहर में

संगदिल शहर में काठ के लोग हैं
दर्द के गीत गाने से क्या फ़ायदा
जब समूचा बगीचा कँटीला हुआ
फूल-कलियाँ खिलाने से क्या फ़ायदा

पात थे जब हरे आम गदराये थे
उस समय शाख पर भी न रुकने दिया
जिस्म में भूख थी चोंच दमदार थी
एक फल भी न तब तुमने चखने दिया
पात झरने लगे आम गिरने लगे
अब परिंदा बुलाने से क्या फ़ायदा

रौशनी में नहाती रही ज़िन्दगी
तब तो जाने कहाँ तुम भटकते रहे
देहरी पर खड़ी देह के दो नयन
'आओगे' सोचकर राह तकते रहे
घुप अँधेरे ही जब रास आने लगे
ज्योति बन जगमगाने से क्या फ़ायदा

मृत्यु को मूर्तियों में सजाते रहे
ज़िन्दगी दर्द से छटपटाती रही
स्वर्ण-महलों में तुम ऐश करते रहे
भुखमरी झोंपड़ी को सताती रही
गलतियों को समय पर सुधारा नहीं
बाद में तिलमिलाने से क्या फ़ायदा

नील अम्बर के मुख पर लटों की तरह
मेघ काले सभी को सुहाने लगे
ये लटकते रहे किन्तु बरसे नहीं
शुष्क धरती का मुँह तब चिढ़ाने लगे
देख दुःख-दर्द भी जब बरसते नहीं
व्यर्थ में गड़गड़ाने से क्या फ़ायदा

१० मई २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter