अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ० त्रिमोहन 'तरल' की रचनाएँ-

गीतों में-
अश्क से भीगी निगाहें
इधर-उधर की
ओ नदी
क्यों अभी तक
मधुर मास के प्रथम पुष्प की

संगदिल शहर में
सब कहते हैं

 

मधुर मास के प्रथम पुष्प की

मधुर मास के प्रथम पुष्प की
भीनी-भीनी मधुर गंध थी
वह मेरी पहली पसंद थी

थी रहस्यमय ऐसी जैसे
उलट्वासियाँ हों कबीर की
सहज-सरल फिर भी ऐसी थी
नज़्म कोई जैसे नज़ीर की
लचकीला था बदन कि जैसे
महाप्राण का रबर छंद थी
वह मेरी पहली पसंद थी

नपा-तुला था बदन कि जैसे
दोहे की सीमित मात्राएँ
आँखें थी जीवंत कि मानो
चित्रकार की चित्र-कथाएँ
प्रथम बार के लिखे गीत का
अपरिपक्व पर नया छंद थी
वह मरी पहली पसंद थी

ताज़ा इतनी जैसे कोई
सुबह ओस से धुली कली हो
द्रुतगत ज्यों समुद्र से मिलने
गंगा गोमुख से निकली हो
इन बाहों के सागर तक
आते पड़ जाती मंद-मंद थी
वह मेरी पहली लगती

सखियों में लगती थी मुझको
तारों में ध्रुवतारा जैसी
सारे आलम को चमकाने
वाली आलमआरा जैसी
रात्रि-गगन के स्वच्छ भाल पर
पूर्ण मास का पूर्ण चंद थी
वह मेरी पहली पसंद थी

हँसती थी तो दंत -पंक्ति
लगती थी ज्यों आकाशी गंगा
लहराते थे वस्त्र कि जैसे
लहराता भारती तिरंगा
पहली बारिश से उठती जो
माटी की सौंधी सुगंध थी
वह मेरी पहली पसंद थी

१० मई २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter